Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरिद्वार पुलिस को विभिन्न प्रकरणों में मिली कामयाबी।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * गायब बहन-भानजी को अंबाला से किया सकुशल बरामद। * फायरिंग के आरोपी दबोचे, तमंच...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* गायब बहन-भानजी को अंबाला से किया सकुशल बरामद।

* फायरिंग के आरोपी दबोचे, तमंचा व चाकू बरामद।

* शांतिभंग करने पर मां-बेटे को लिया हिरासत में।

1. दिनांक 13.8.2024 को कनखल से अपने भाई के साथ घर का सामान खरीदने पीठ बाजार सेक्टर 1 आयी युवती अपनी दीदी की 6 माह की बच्ची के साथ गायब हो गयी।

दिनांक 14.8.2024 को कोतवाली रानीपुर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर गुमशुदा युवती और बच्ची को दिनांक 22. 8.2024 को अंबाला से सकुशल बरामदकर घर वालों को सुपुर्द किया।

2. संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर निगरानी के दौरान कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सुरेश्वरी देवी मन्दिर तिराहे से 100 मीटर आगे बीएचईएल के पास से अपराधिक घटना की फिराक में घूम रहे 02 संदिग्ध को दबोचा।

संदिग्धों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों द्वारा दिनांक 19.08.2024 को वाटर वर्क्स कालोनी में अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर नशे की हालत में एक घर के पास फायरिंग करना स्वीकार किया। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पकड़े गए आरोपित :- 

1- मनीष सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली
रानीपुर हरिद्वार। 
2- राजू जोशी पुत्र मामचन्द्र निवासी वाटर वर्कस कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।

3. दिनांक- 23.08.24 को पश्चिमी अम्बर तालाब क्षेत्र में शराब बेचने संबंधी सूचना पर पूछताछ करने पर एक युवक व उसकी मां द्वारा हो हल्ला कर शांतिभंग करने पर बेवजह आमदा फसाद कर रहे मां-बेटे को धारा 170 B.N.S.S के तहत हिरासत में लिया गया।
विवरण आरोपित :- 
1- मंथन पुत्र संजय निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की। 
2- श्रीमती ज्योति पत्नी संजय निवासी उपरोक्त।

No comments