अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/बठिंडा : बठिंडा पुलिस ने पीओ को गिरफ्तार करने के अभियान के तहत एक पीओ पर 02 अलग-अलग मामले थान...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/बठिंडा : बठिंडा पुलिस ने पीओ को गिरफ्तार करने के अभियान के तहत एक पीओ पर 02 अलग-अलग मामले थाना कोतवाली और थाना सिविल लायनज बठिंडा में दर्ज हैं। इन मामलों में भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने में स्पेशल ब्रांच बठिंडा द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई।
एसएसपी बठिंडा पुलिस अमनीत कोंडल आईपीएस द्वारा इन कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया सीसी-3 प्रमाणपत्र देकर ताकि वे भविष्य में भी अपने कर्तव्यों का पालन मेहनत और लगन से करते रहें।
No comments