Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पदमावत एक्सप्रेस शनिवार को दी बर्निंग ट्रेन बनने से बाल बाल बची

  प्रतापगढ़। दिल्ली जा रही पदमावत एक्सप्रेस शनिवार को दी बर्निंग ट्रेन बनने से बाल बाल बची। हुआ यूं कि इंजन से दूसरे बोगी के निचले हिस्से मे...

 प्रतापगढ़। दिल्ली जा रही पदमावत एक्सप्रेस शनिवार को दी बर्निंग ट्रेन बनने से बाल बाल बची। हुआ यूं कि इंजन से दूसरे बोगी के निचले हिस्से में अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। इसी के साथ चिंगारी भी निकलना शुरू हो गई। 


ट्रेन को आनन फानन में रास्ते में रोका गया। किसी अनजान भय से यात्री भी ट्रेन से उतरने लगे। किसी तरफ फायर किट का इस्तेमाल करके आग को बुझाया गया। अगर देर हो जाती तो ट्रेन आग की चपेट में आ जाती। अगर ऐसा होता तो स्थिति बड़ी ही भयावह होती। इस घटना के कारण ट्रेन करीब रात के वक्त सुनसान इलाके में करीब एक घंटे तक खड़ी रही। उसके बाद लखनऊ की ओर रवाना हुई।पद्मावत एक्सप्रेस रात करीब आठ बजे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से छूटी।इसके आधे घंटे बाद जगेसरगंज और मां चंद्रिका देवी धाम रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ।

रेलवे के सूत्रों का कहना है कि चक्के का ब्रेक पैड लॉक होने के कारण ऐसा हुआ था। यह दो वजह से हो सकता है। पहला चेन पुलिंग होने पर। दूसरा चलते समय गाड़ी का ब्रेक रिलीज न किया गया हो। अगर कुछ देर और ट्रेन चलती तो आग बढ़ जाती। फिलहाल डीआरएम लखनऊ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना की जांच का निर्देश दिया है। 

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा

अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


No comments