Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने 6 दरोगा और 21 कांस्टेबल को डायल 112 में भेजा

प्रतापगढ़ में एसपी अनिल कुमार ने 6 दरोगा और 21 कांस्टेबल को डायल 112 में भेजा प्रतापगढ़, 6 अगस्त 2024।  पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ (Pratapgarh)अन...

प्रतापगढ़ में एसपी अनिल कुमार ने 6 दरोगा और 21 कांस्टेबल को डायल 112 में भेजा


प्रतापगढ़, 6 अगस्त 2024। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ (Pratapgarh)अनिल कुमार ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात 6 उप निरीक्षक और 21 कांस्टेबल को यूपी डायल 112 में स्थानांतरित कर दिया है। माना जा रहा है कि यह उप निरीक्षक और कांस्टेबल अपने कार्यों में लापरवाही कर रहे थे। दंडस्वरुप उन्हें यूपी डायल 112 में भेज दिया गया है।

ये हैं उप निरीक्षक

  • लाला भइया राम, थाना सांगीपुर से डायल यूपी-112
  • अनूप कुमार, थाना आसपुर देवसरा से डायल यूपी-112
  • विन्ध्यवासिनी सिंह, थाना फतनपुर से डायल यूपी-112
  • जय प्रकाश सरोज, थाना महेशगंज से डायल यूपी-112
  • रामजनम यादव, थाना अंतू से डायल यूपी-112
  • हरिनाथ सिंह, थाना जेठवारा से डायल यूपी-112

ये हैं कांस्टेबल

  • जनार्दन यादव, थाना जेठवारा से डायल यूपी-112
  • प्रदीप कुमार यादव, थाना जेठवारा से डायल यूपी-112
  • राजकुमार खरवार, थाना फतनपुर से डायल यूपी-112
  • सानुज, थाना फतनपुर से डायल यूपी-112
  • जितेन्द्र प्रताप सिंह, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • अभिषेक सिंह, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • बलराज सिंह चौहान, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • जय प्रकाश, थाना पट्टी से डायल यूपी-112
  • अवधेश शर्मा, थाना पट्टी से डायल यूपी-112
  • संजय भारद्वाज, थाना पट्टी से डायल यूपी-112
  • अजय सिंह, थाना देल्हूपुर से डायल यूपी-112
  • लवकुश कुमार, थाना महेशगंज से डायल यूपी-112
  • विजय कुमार, थाना रानीगंज से डायल यूपी-112
  • मुकुल अग्रे, थाना सांगीपुर से डायल यूपी-112
  • विकास यादव, थाना अंतू से डायल यूपी-112
  • प्रदीप कुमार, थाना लालगंज से डायल यूपी-112
  • आनन्द यादव, थाना लालगंज से डायल यूपी-112
  • शिव नारायण, थाना कोतवाली नगर से डायल यूपी-112
  • कन्हैया विश्वकर्मा, पुलिस लाइन से डायल यूपी-112
  • सोनू यादव, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • प्रेमशीला देवी, थाना पट्टी से डायल यूपी-112
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

No comments