Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, बैंक चोरी प्रकरण का सफल खुलासा।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * ओवरसीज बैंक चोरी प्रकरण में मास्टरमाइंड सहित 04 दबोचे। * स्कूल का चौकीदार नि...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* ओवरसीज बैंक चोरी प्रकरण में मास्टरमाइंड सहित 04 दबोचे।

* स्कूल का चौकीदार निकला मास्टरमाइंड, सोसाइटी के गार्ड व पूर्व में जिला बदर अभियुक्तों संग रची थी साजिश।
दिनांक 25/08/24 की रात्रि को रोहलकी किशनपुर ओवरसीज बैंक के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचने की आहट सुन एकाएक 04 अभियुक्त अलग अलग दिशा में भागते दिखे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो बैंक की दीवार टूटी पड़ी थी मौके से आलानकब, गमछा व एक जोड़ी चप्पल बरामद हुए।

जिस संबंध में दिनांक 26.08.24 को शाखा प्रबंधक ओवरसीज बैंक अतुल कुमार द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध बैंक के टॉयलेट की दीवार को तोडकर बैंक में घुसकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम का हेण्डल तोड़ने के संबंध में थाना बहादरबाद पर मु0अ0सं0 435/24 धारा 305, 331(4), 324(4), 62 बीएनएस दर्ज कराया गया था।

घटना के जल्द खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर बहादराबाद पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अथक प्रयास कर घटना में शामिल 04 आरोपियों को रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से चोरी के मोबाइल, 02 पैन ड्राइव व घटना में प्रयुक्त हथौड़ा के साथ दबोचा गया।


* हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम पता :- 

1- सुरेन्द्र नाथ उर्फ नारायण नाथ उम्र 22 वर्ष पता राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल रूहालकी थाना बहादराबाद।

2- फैजान पुत्र रियासत उम्र 30 वर्ष नि0 शांतरशाह थाना
बहादराबाद।

3- मंजेश पुत्र बिरमपाल उम्र 22 वर्ष नि0 शांतरशाह थाना बहादराबाद।

4- अलीखान पुत्र इसरार उम्र 22 वर्ष नि0 बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद।

No comments