Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ARTO ने किया जब्त, बच्चों से भरी स्कूल बस को , धूप में भूख-प्यास से तड़पते रहे मासूम, भड़के पैरेंट्स

  ARTO ने किया जब्त, बच्चों से भरी स्कूल बस को , धूप में भूख-प्यास से तड़पते रहे मासूम , भड़के पैरेंट्स प्रतापगढ़ 24 सितम्बर 2024 मयंक शेखर मि...

 ARTO ने किया जब्त, बच्चों से भरी स्कूल बस को , धूप में भूख-प्यास से तड़पते रहे मासूम, भड़के पैरेंट्स


प्रतापगढ़ 24 सितम्बर 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी बस को ARTO ने चेक

एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता स्कूली वाहनों के साथ बसों की चेकिंग कर रहे थे। गड़वारा मोड़ पर बिहारगंज स्थित जेटीएस पब्लिक स्कूल की बस को जांच के लिए रोका गया। बस के कागजात मांगे गए। पता चला कि वर्ष 2021 से बस की फिटनेस, बीमा और परमिट नहीं है। इस पर बच्चों समेत बस को एआरटीओ ने कार्यालय शुकुलपुर भेजा।

गड़वारा मोड़ पर सोमवार दोपहर चेकिंग के दौरान बिना बीमा व फिटनेस के मिली स्कूली बस को बच्चों व शिक्षिकाओं समेत एआरटीओ कार्यालय लाया गया। धूप में खड़ी बस में सवार बच्चों को पसीने से तरबतर व प्यासा देख कुछ लोगों ने हंगामा किया। बाद में उसी स्कूली बस से बच्चों को उनके घर भेजा गया। हालांकि, स्कूल संचालक ने हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

कर्मचारी ने बस को लाकर कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया। धूप में खड़ी बस में सवार बच्चे और शिक्षिकाएं प्यास व उमस भरी गर्मी से बेहाल होने लगीं। इस बीच एक व्यक्ति पहुंचा और खुद को एक बच्चे का अभिभावक बताते हुए हंगामा करने लगा। उसके समर्थन में दूसरे लोग भी आ गए।

लोग बच्चों से भरी बस को धूप में खड़ा कराने पर नाराजगी जताते हुए एआरटीओ को खरीखोटी सुनाने लगे। लोग वीडियो भी बनाते रहे। इस बीच कुछ लोगों ने बच्चों को पानी व बिस्किट भी लाकर दिया। हंगामे के बीच एआरटीओ चौकी प्रभारी व प्रवर्तन दल के पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों को शांत कराया।

कुछ देर बाद उसी बस से बच्चों को उनके घर भेजा गया। एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बस की फिटनेस, बीमा और परमिट नहीं है। ऐसे वाहन से बच्चों को ले जाना नियमों के खिलाफ है। हालांकि, उसी बस से बच्चों को घर पहुंचाने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। स्कूल संचालक की ओर से हंगामा करने वाले अंकित सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

बच्चे कम होने पर नहीं चल रही थी बस
जेटीएस पब्लिक स्कूल लोहंगपुर बिहारगंज के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या कम होने के कारण बस को विद्यालय में खड़ा कर दिया गया था। बस को संचालित नहीं किया जा रहा था। इस वर्ष बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण वाहन को संचालित किया गया। वाहन के प्रपत्र सही कराने के लिए एआरटीओ कार्यालय में आवेदन किया गया है। हालांकि, बस पकड़ ली गई। जिन लोगों ने हंगामा किया, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
पूर्व विधायक ने एआरटीओ पर लगाए आरोप
भाजपा नेता व पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवहन मंत्री व परिवहन आयुक्त से शिकायत की है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि ओवरलोड वाहनों का संचालन जारी है। उनके खिलाफ एआरटीओ कोई कार्रवाई नहीं करते।

No comments