Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मिलेट्स ( श्री अन्न )फसलो से होने वाले लाभ के संबंध में अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

  मिलेट्स फसलो से होने वाले लाभ के संबंध में अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण  प्रतापगढ़ 7 सितम्बर 2024 मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता अखंड भ...

 मिलेट्स फसलो से होने वाले लाभ

के संबंध में अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण 

प्रतापगढ़ 7 सितम्बर 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़। श्री अन्न (मिलेट्स) के उपभोग के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के अध्यापको को स्कूल कैरीकुलम कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर स्थित बी०आर०सी० केन्द्र कुण्डा, बाबागंज, रामपुर संग्रामगढ़ व कालाकांकर में विकास खण्ड के 50-50 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूल के छात्रो एवं छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को मिलेट्स के उपभोग हेतु जागरूक किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिलेट्स फसलो एवं उनके उत्पादो तथा उनके उपयोग से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा अध्यापको से अनुरोध किया गया कि मिलेट्स फसलो एवं उत्पादो से संबंधित जानकारी प्राप्त कर स्वयं अपनाने के साथ अपने विद्यालय के बच्चो एवं अभिभावको के अतिरिक्त क्षेत्र के अधिक से अधिक कृषको को मिलेट्स के प्रति जागरुक एवं प्रेरित करे। प्रशिक्षण में उपस्थित महिला अध्यापको द्वारा भी मिलेट्स से निर्मित होने वाले खाद्य सामग्री तथा उनके लाभ के बारे में बताया गया। बीआरसी केन्द्रों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सलाहकार वीर विक्रम सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक डा0 महेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह तकनीकी सलाहकार, तकनीकी सहायक अमित कुमार, कुमार गौरव वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, एटीएम अभिषेक ओझा आदि द्वारा उपस्थित अध्यापकों को श्री अन्न के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।


No comments