Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपद में नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ, लेखपाल अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से करें निर्वहन

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपद में नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ, प्रतापगढ़ 12 सितम्बर 2024 मयंक शेखर मिश्रा जिला...

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपद में नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ,


प्रतापगढ़ 12 सितम्बर 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

लेखपाल अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से करें निर्वहन-जिलाधिकारी

राजस्व कार्यो में लेखपाल महत्वपूर्ण कड़ी-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़।

 लेखपाल भर्ती परीक्षा-2022 के आधार पर जनपद में 137 नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने दीप प्रज्जवलित व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया।


 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कार्यो में लेखपाल महत्वपूर्ण कड़ी है, आज लेखपाल के दायित्व काफी बढ़ गए हैं, इसलिए नवनियुक्त सभी लेखपाल इस सेवा को जनसेवा का ध्येय बनाकर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से निर्वहन करें, साथ ही आम-जन की समस्याओ का निष्पक्षता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें तभी हम जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही शासन की मंशा पर खरे उतर सकते हैं। किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें, क्षेत्रों में जनसामान्य से अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि पूरे लगन से प्रशिक्षण हासिल करें ताकि अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, कहीं कोई दिक्कत आये तो प्रशिक्षण में उसका समाधान अवश्य प्राप्त करें। प्रशिक्षण के दौरान टेक्निकल कार्यो जैसे पैमाइश कैसे की जाती है, मैप आदि का गहनता पूर्वक अध्ययन करें। 

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने नवनियुक्त लेखपालांं से कहा कि राजस्व संहिता का अध्ययन अच्छे से कर लें तथा उत्तर प्रदेश भूलेख नियमावली के 08 विषयों क्रमशः सर्वेक्षण, भूचित्र कार्य, क्षेत्रमिति व अंकगणित, नियम एवं कर्तव्य, अधिनियम एवं प्रक्रिया, कागजात तैयारी, नियोजन एवं विकास, सदाचार एवं सदव्यवहार को भलि भांति समझ लें एवं गहनतापूर्वक अध्ययन अवश्य करें। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह ने भी लेखपालों को राजस्व सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं जानकारी दी। 

क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में 137 नवनियुक्त लेखपालों को प्रशिक्षण तहसीलदार न्यायिक सदर/प्रधानाचार्य सुप्रिया चतुर्वेदी एवं 05 नायब तहसीलदारों के द्वारा नवनियुक्त लेखपालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ के अध्यक्ष ऐनुल हसन द्वारा किया गया। 


No comments