Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पीएनबी ने शहीद दिलवर खान के परिवार को प्रदान किया 1 करोड़ रुपये का बीमा लाभ।

श्रीनगर में वीरगति प्राप्त शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा ‘पीएनबी रक्षक योजना’ के तहत 1 करोड़ रुपये...

श्रीनगर में वीरगति प्राप्त शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा ‘पीएनबी रक्षक योजना’ के तहत 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा लाभ प्रदान किया गया। यह आर्थिक सहायता मण्डल प्रमुख अरविंद सरोच और उप मण्डल प्रमुख किशोर बाबू ने पीएनबी आरसेटी कार्यालय चंद्र लोक कॉलोनी ऊना में सोमवार को शहीद दिलवर खान की पत्नी जमीला को सौंपी । इस अवसर पर शहीद दिलवर खान के पिता कर्मदीन, माता भोलां बीबी,  और पुत्र जुनैद के अलावा जिला सैनिक बोर्ड के उप निदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल एस. के. कालिया और अग्रणी जिला प्रबंधक लहरी मल भी उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे, बंगाणा उपमंडल के घरवासड़ा गांव के सेना के जवान दिलवर खान 24 जुलाई 2024 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।
मण्डल प्रमुख अरविंद सरोच ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक हमेशा अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करता है और भविष्य में भी अपने ग्राहकों को सर्वाेत्तम सेवाएं प्रदान करता रहेगा। पीएनबी द्वारा चलाई जा रही ‘पीएनबी रक्षक योजना’ उन सैनिकों के लिए विशेष रूप से बनाई गई है जो देश की रक्षा करते हुए अपना जीवन समर्पित करते हैं। इस योजना के तहत, यदि किसी सैनिक की मृत्यु हो जाती है, तो उनके आश्रितों को बिना किसी औपचारिकता के 1 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ शीघ्र प्रदान किया जाता है। इसी योजना के अंतर्गत शहीद दिलवर खान की पत्नी को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।

No comments