Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्याज शतक लगाने को तैयार महँगाई रोकने में नाकाम मोदी सरकार :- एन के पंडित

मंडी सदर कांग्रेस के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने आज मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए महँगाई पर केन्द्र कि मोदी सरकार पर...






मंडी सदर कांग्रेस के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने आज मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए महँगाई पर केन्द्र कि मोदी सरकार पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि आलू अर्धशतक और प्याज शतक लगाने को तैयार है पर मोदी सरकार को इसकी कतई फ़िक्र और चिंता नहीं है !

मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता एन के पंडित ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केवल बीजेपी राजनीतिक रोटियां सेकने में व्यस्त है पता नहीं केन्द्र की ये गूंगी बहरी सरकार कब हरकत में आएगी !

पंडित ने कहा की गृहणियों कि रसोई से आज आलू और प्याज गायब हो चूका है ! उन्होंने कहा कि केन्द्र कि मोदी सरकार शायद लोगो को महँगाई रूपी डायन से तिल तिल मरवाना चाहती है ! उन्होंने हिमाचल कि सुखू सरकार से इस महँगाई रूपी डायन से छुटकारा दिलवाने कि अपील कि है !

एन के पंडित ने आरोप जड़ते हुए कहा कि आज केवल आलू प्याज ही नहीं पर टमाटर भी शतक लगा कर महँगाई से लाल हुआ है ! एन के पंडित ने इस बात भी जोर दिया कि 500 रूपये में रसोई गैस सिलिंडर भी पुरे देश में महिलाओं को उपलब्ध करवाये मोदी सरकार और हिमाचल सरकार से भी महँगाई पर कड़े कदम उठाने कि एन के पंडित ने अपील कि है ! उन्होंने कहा कि आज भी आमिर खान कि फिल्म के गाने को लोग नहीं भूले कि सखा सैयां तो बहुत कमात है पर महँगाई डायन खाय जात है ! उन्होंने केन्द्र कि मोदी सरकार और हिमाचल कि सुखू सरकार से महँगाई पर उचित कदम उठाने कि अपील कि है बेलगाम होती महँगाई से अब जनता भी परेशान हो चुकी है कुछ लोग तो दबी जुबान में मानते है कि होल्ड सेल और सरकार कि इसमें मिली भक्ति है !


एन के पंडित प्रवक्ता मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी !

No comments