Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय महाविद्यालय आनी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए "सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम" किया गया आयोजित।

राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए "सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस का...

राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए "सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका को मजबूत बनाना और उनके साथ गहरा जुड़ाव स्थापित करना था। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की ‘Sociological Exploration Society’ और ‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’ के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कुँवर दिनेश सिंह ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में हुक्कम चंद, भाग चंद, अंजना ठाकुर और लता ठाकुर भी शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना से हुई , जिसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। सोसाइटी की अध्यक्ष प्रो० सीमा वर्मा ने अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  हुक्कम चंद ने अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक “माँ बाड़ी की महिमा” को महाविद्यालय के ‘बहुविषयक अनुसंधान तथा नवाचार केंद्र’ को भेंट स्वरूप प्रदान किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व सोसाइटी की अध्यक्ष प्रोफेसर सीमा वर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर विजय कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० कुँवर दिनेश सिंह ने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और उनकी जीवन यात्रा की सराहना करते हुए समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में सहानुभूति से ज्यादा समानुभूति को महत्व देना चाहिए। अंत में सोसाइटी की उपाध्यक्ष सपना ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान भाव रखने के लिए ‘शपथ ग्रहण’ करके तथा राष्ट्रीय गान गाकर हुआ। इस कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों में सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित किया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्गों के साथ अन्य छात्रों ने भी भाग लिया।

No comments