Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कांग्रेस प्रवक्ता पद पर एन के पंड़ित ने ठोका दावा

बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता ने अपनी दावेदारी जता कर मजबूत पकड़ रखते हुए एक बार फिर नई कार्यकारणी मे...





बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता ने अपनी दावेदारी जता कर मजबूत पकड़ रखते हुए एक बार फिर नई कार्यकारणी में कांग्रेस प्रवक्ता के पद पर दावेदारी ठोक दी है ! गौरतलब रहे की एन के पंड़ित हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने के कारण जाने जाते है और एन के पंड़ित हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने के कारण आये दिन चर्चा में छाए रहने के कारण उनकी दावेदारी मजबूत दिखती है !

गौरतलब हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में प्रदेश जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग किया है जिस से प्रदेश कार्यकारिणी ठप पड़ी है अब नई नियुक्तियों को लेकर दिल्ली से लेकर प्रदेश कि राजधानी और पहाड़ों कि रानी शिमला तक कदमताल करके मंथन करने में जुट गयी है ! 

गौरतलब हो कि महिला जिलाध्यक्ष के पद पर बल्ह क्षेत्र कि दिसू रावत और उमा शर्मा पहले ही जता चुकी है और अब इसी रेस में तीसरा नाम तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंड़ित का भी जुड़ गया है !


बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले एन के पंड़ित शुरू से ही छात्र राजनीती से जुड़े रहने के कारण कॉलेज टाइम से ही छात्र राजनीती से जुड़े रहे और अब यही तर्क देकर मण्डी से कांग्रेस प्रवक्ता की दावेदारी जता कर हाईकमान के आगे मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुखू और प्रतिभा सिंह के दरबार में हाज़िरी लगा चुके है !

एन के पंड़ित की बात करें तो कांग्रेस से जुड़े हुए उन्हें कई साल हो चुके है ऐसे में उन्होंने दावेदारी प्रस्तुत की है ! एन के पंड़ित की बात करें तो कॉलेज समय से ही एन एस यू आई से जुड़े रहे और पूर्व में वो मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के सचिव और पूर्व में भी वो मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभा चुके है और वो आये दिन मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने के कारण ईमानदारी से जन हित के मुद्दों को मीडिया के समक्ष उठाते रहते हैं।

No comments