Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

डीसीपी ब्यूरो आदमपुर द्वारा संतोखपुरा में 16वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया गया आयोजित।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : * निःशुल्क जांच के दौरान 138 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, ड्रॉप्स और चश्मे किए वितरित...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* निःशुल्क जांच के दौरान 138 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, ड्रॉप्स और चश्मे किए वितरित।

* हमसफ़र यूथ क्लब ने डीसीपी अधिकारियों का किया स्वागत व बांटे सम्मान चिन्ह।
डीसीपी ब्यूरो समाज सेवा संगठन आदमपुर और हमसफर यूथ क्लब संतोखपुरा जालंधर के सहयोग से 16वां मुफ्त नेत्र जांच शिविर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब संतोखपुरा नजदीक राधा स्वामी सत्संग घर जालंधर में आयोजित किया गया।
डीसीपी ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकवाल महे ने बताया कि संगठन ने हमसफर यूथ क्लब के सहयोग से संतोखपुरा में 16वां नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया। जिसमें 138 मरीजों को निःशुल्क नेत्र जांच दवा एवं चश्मा दिया गया। इस दौरान ऑपरेशन के लिए 27 नेत्र रोगियों का चयन किया गया, जिनका ऑपरेशन अगले सप्ताह डीसीपी संस्था के तहत किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि डीसीपी ब्यूरो के संगठन के तहत जालंधर के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर, राशन वितरण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यातायात के संबंध में जागरूकता शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं और भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।
हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया गोल्ड मेडलिस्ट स्टेट अवार्डी राष्ट्रीय रत्न अवार्डी ने बताया कि डीसीपी ब्यूरो आदमपुर द्वारा 16वां नेत्र शिविर संतोखपुरा में आयोजित किया गया जिसमें रोगी संतुष्टि विशेषज्ञ डॉ. द्वारा जांच के दौरान चश्मे भी वितरित किए गए। जिसमें 138 मरीजों की जांच की गई और 27 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस मौके पर इकबाल महे रागिना दास इंद्रजीत कौर विवेक सिंह काहलो अभिषेक शर्मा विक्रम मंदीप सिंह रोहित भाटिया पूनम भाटिया सोहगनी रंजीत कौर करनैल संतोखपुरी, कमलजीत शीमार, रोहित कुमार, सुहाना, सिमरन, साहिल भल्ला, मदन लाल,सुमित कलिय डॉ. बलवीर, सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष अजीत सिंह और प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

No comments