Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जैड पी मेम्बर लझेरी जीवन ठाकुर ने लगौटी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे।

  डी.पी. रावत। आनी,26 नवम्बर। ज़िला कुल्लू के उप मण्डल आनी के रघुपुर क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लगौटी में धूमधाम से...

 



डी.पी. रावत।

आनी,26 नवम्बर।

ज़िला कुल्लू के उप मण्डल आनी के रघुपुर क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लगौटी में धूमधाम से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें ज़िला परिषद सदस्य लाझेरी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य ने उनका हिमाचली टोपी और मफलर पहनाकर उनका आदर सत्कार किया। विद्यार्थियों,स्टाफ और शिक्षकों ने उनका स्कूल परिसर में कदम रखते ही फूलमाला और तालियों बजकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ पंचायत समिति सदस्य लगौटी जोत राम कश्यप भी बतौर वशिष्ट अतिथि शामिल हुए।इसके अलावा उनके साथ स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान शारदा देवी,पूर्व अध्यक्षा पंचायत समिति आनी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।



No comments