Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर के मोहल्ला संतखपुरा में सतगुरु नानक देव महाराज जी की मेहमा का हुआ गुणगान।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : सतगुरु नानक देव महाराज जी के 555वें गुरुपर्व के उपलक्ष में सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्ग...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : सतगुरु नानक देव महाराज जी के 555वें गुरुपर्व के उपलक्ष में सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय वासी निवि आबादी मोहल्ला संतखपुरा जालंधर के सहयोग से मोहल्ला संतखपुरा निवि आबादी जालंधर में संगत द्वारा प्रभात फेरी का आदर सहित स्वागत किया गया और प्रभात फेरी द्वारा सतगुरु नानक देव महाराज जी की मेहमा का गुणगान किया गया। संगत और सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय द्वारा प्रभात फेरी में आए सदस्यों को सन्मनित किया गया और प्रभात फेरी में आए सदस्यों द्वारा सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय को भी सन्मनित किया गया।
सतगुरु नानक देव महाराज जी की मेहमा के गुणगान के बाद आई हुई प्रभात फेरी और संगत को चाय के साथ पकौड़े, गुलाबजामुन व रसगुल्ले का लंगर वितरित किया गया। सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय द्वारा आई हुई संगत का धनवाद किया गया और सतगुरु नानक देव महाराज जी के 555वें गुरुपर्व की हार्दिक बधाई दी गई। इस शुभ अवसर पर भाई हरबंस सिंह, बलदेव भट्टी प्रधान, कमलजीत शीमार पूर्व प्रधान श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट निवि आबादी संतोखपुरा जालंधर वा मैंबर एंटी ड्रग एसोसिएशन पंजाब, धनी राम, नानी, कुशल कुमार, तुलसी राम, मदन लाल, हरदीप कुमार पंडरीवाले, पप्पी, प्रिंस शीमार, धर्मपाल धमी, देस राज,निर्मल जट, मंगल सिंह, गुरनाम सिंह, राजिंदर कुमार काला, सतनाम और भारी संख्या में प्रभात फेरी में आए सदस्यों के इलावा मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

No comments