Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएसपी हरिद्वार पुलिस के नेतृत्व में नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का चौतरफा वार।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड / हरिद्वार :  * नशे के 05 सौदागरों को भेजा जेल, लाखों की स्मैक की बरामद। माननीय मुख्यमंत्...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड / हरिद्वार : 
* नशे के 05 सौदागरों को भेजा जेल, लाखों की स्मैक की बरामद।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि" मिशन को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है।

इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 05 नशा तस्करों को दबोच कर 48 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद कर सभी को जेल भेजा गया।
* थाना सिडकुल से :- 

1-मोनू पुत्र रमन निवासी रामनगर कॉलोनी निकट डेंसो चौक सिडकुल (15 ग्राम से अधिक स्मैक)।

2- शाहिद पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम रोशनाबाद निकट जामा मस्जिद (14 ग्राम से अधिक स्मैक)।
* कोतवाली लक्सर से :- 

1- सुधीर पुत्र पवन सिंह निवासी सिकारपुर मंगलौर (5 ग्राम से अधिक स्मैक)

2- महताब पुत्र सज्जाद निवासी उपरोक्त (8 ग्राम से अधिक स्मैक)
* थाना भगवानपुर से :- 

* तमरेज अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी मक्खनपुर हाल पता ग्राम अकबरपुर कालसो भगवानपुर (5 ग्राम से अधिक स्मैक)।

No comments