शिमला में पुलिस ने तीन युवको को चिट्ठे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर संजौली सीमिट्री क्षेत्र के एक मकान में दबिश द...
शिमला में पुलिस ने तीन युवको को चिट्ठे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर संजौली सीमिट्री क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर चिट्ठे के साथ युवकों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी युवकों के कब्जे से 9.350 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस की दबिश के दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान त्रिलोक नेगी निवासी चिडग़ांव रोहडू, सूरज प्रकाश निवासी मल्याणा शिमला और अनुपम निवासी रोहडू के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमिट्री क्षेत्र के एक मकान में चिट्टा बेचने का काम किया जा रहा है।
इसी आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि अनुपम मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की टीम ने उसे कुछ समय के बाद ही दबोच लिया है।
No comments