डी० पी० रावत। आनी,25 दिसम्बर। आज दिनभर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के आनी कस्बे में स्थित क्रिस्टा मुक्ति चर्च में ईसाई समुदाय ने धूमधाम...
डी० पी० रावत।
आनी,25 दिसम्बर।
आज दिनभर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के आनी कस्बे में स्थित क्रिस्टा मुक्ति चर्च में ईसाई समुदाय ने धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया। प्रात: साढ़े ग्यारह बजे पादरी गुरुचरण की पवन उपस्थिति में एक सामूहिक भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें विश्व कल्याण,सद्भावना,की कामनाएं की गई। इसी दरमियान बच्चों ने किया "walk on the laws of God"प्रभु यीशु मसीह के स्तुति गीत पर जबरदस्त नृत्य किया।
चर्च के वरिष्ठ व्यक्ति ले में मोहन सिंह ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की कि कोई भी ऐसी बात न करे जिस से किसी दूसरे धर्म अथवा समुदाय के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे। उसके बाद महिलाओं ने पादरी को एक पिलर हीटर और एक चैक भेंट किया। इस कार्यक्रम के मौके पर पादरी ने लोगों से सभी इंसानों से परस्पर प्रेम,सहयोग,मदद पर्यावरण बचाने,अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्रभु यीशु मसीह के उपदेशों का अनुसरण करने का आवाहन किया। उसके बाद सभी उपस्थित महिलाओं ने लोक गीतों पर नाटी डाली।
इस मौके पर गुरुचरण पादरी चर्च ऑफ नॉर्थ इण्डिया,जॉन डिसूज़ा पूर्व उपाध्यक्ष ज़िला अल्पसंख्यक सैल एवम् पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत नमहोंग,सचिव जयपाल,कोषाध्यक्ष नन्द लाल,ले मेन मोहन सिंह,सदस्य जोरावती सत्या नन्द,मरियम और नवनीत अध्यक्ष अल्पसंख्यक कमेटी आदि मौजूद रहे।
No comments