Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

क्रिस्टा मुक्ति चर्च आनी में आज हर्षोल्लास से मनाया जाएगा क्रिसमस।

डी० पी० रावत।आनी,24 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के आनी कस्बे में सन 1932 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित क्रि...


डी० पी० रावत।आनी,24 दिसम्बर।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के आनी कस्बे में सन 1932 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित क्रिस्टा मुक्ति चर्च(डायसिस ऑफ अमृतसर) आनी में आज क्रिसमस के त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । इस पर्व को "बड़े दिन" के त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है। आज लगभग प्रात: 11:30 बजे क्रिस्टा मुक्ति चर्च में प्रार्थना सभा होगी और उसके बाद सामूहिक भोज की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर चर्च को भव्य तरीके से सजाया गया है।
गौर रहे कि 24 दिसम्बर की रात स्थानीय ईसाई समुदाय के व्यक्ति एक दूसरे के घर घर जा कर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन (बड़ा दिन)की बधाई देते हैं और प्रभु यीशु मसीह के भजनों पर पूरी रात नाच गान करते हैं। 
इसके अलावा एस० डी० ए० चर्च और बिलिबर चर्च में भी इस तरह का आयोजन होता है। बताया जा रहा है कि 
क्रिस्टा मुक्ति चर्च के निर्माण में अंग्रेज मिशनरी रेवरेंट कार्लटन और स्थानीय कलीसिया के सहयोग से हुआ है। विश्वसीय स्रोतों के मुताबिक उक्त मिशनरी की तीन बेटियों के नाम पर क्षेत्र के तीन गांवों का नामकरण हुआ है। एनी के नाम पर "आनी",रोहाना के नाम पर "रुवाह " और रूना के नाम पर "रूना" गांवों का नाम पड़ा है।
संसार भर में ईसाई समुदाय के लोग 25 दिसम्बर को हर साल प्रभु यीशु मसीह के पैदा होने की खुशी में मनाते है।

No comments