डी० पी ० रावत। आनी कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के तहसील आनी कोठी जलोड़ी के फाटी खणी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न...
डी० पी ० रावत।
आनी कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के तहसील आनी कोठी जलोड़ी के फाटी खणी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में ज़िला युवा सेवाएं एवम् खेल विभाग के सौजन्य से नशा मुक्त भारत अभियान मनाया गया।
जिसमें ज़िला युवा सेवाएं एवम् खेल विभाग के के स्वयं सेवी रचना शर्मा ने नशे के दुष्प्रभाव विषय पर विद्यार्थियों में नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता करवाई। समस्त छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में नशे के इस्तेमाल के खिलाफ़ जागरूकता रैली निकाली।
सभी अध्यापक इस आयोजन का हिस्सा बने। कई शिक्षकों ने अपने वक्तव्यों में युवाओं ख़ासकर पाठशाला में अध्ययनरत शिक्षार्थियों से नशे से दूर रहने का आवाहन किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उक्त विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि वे नशे से दूर रहे सकें।
No comments