हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कोयले की गैस से दम घुटने के कारण तीन प्रवासी कामगारों की मौत हो गई। यह घटना धर्मपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड...
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कोयले की गैस से दम घुटने के कारण तीन प्रवासी कामगारों की मौत हो गई। यह घटना धर्मपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डगशाई के पास अन्हेच पंचायत के रिहूं गांव की है। मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज, निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच थी।
बताया जा रहा है कि बीती रात तीनों कामगार कोयले की अंगीठी जलाकर अपने कमरे में सो गए थे। सुबह जब वे दरवाजा नहीं खोल पाए, तो मकान मालिक ने बार-बार दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालिक ने तत्काल पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर से दरवाजे की कुंडी खोली। अंदर तीनों व्यक्ति मृत मिले और कमरे में जलती हुई कोयले की अंगीठी भी पाई गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि तीनों की मौत कोयले की गैस से दम घुटने के कारण हुई है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने पुष्टि की कि परमाणू पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
No comments