Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक ,मौत ।

  जिला लाहौल स्पीति घूमने आए राजस्थान के एक युवक की चन्द्रा नदी में गिरने से मौत हो गए है । जानकारी के अनुसार युवक फुमंण नाला में चन्द्रा न...

 


जिला लाहौल स्पीति घूमने आए राजस्थान के एक युवक की चन्द्रा नदी में गिरने से मौत हो गए है । जानकारी के अनुसार युवक फुमंण नाला में चन्द्रा नदी के पास सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नदी में गिर गया । इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कोकसर के प्रभारी एवं उनकी टीम को तुरंत मौके पर पहुंची । जिला पुलिस की टीम एवं लोकल रेस्क्यू टीम ने देर रात तक तलाश एवं रेस्क्यू अभियान चलाया , लेकिन अंधेरा होने के कारण गुमशुदा युवक  का कोई भी सुराग नहीं मिल सका।

युवक की तलाश के बुधवार को उप पुलिस अधीक्षक राज  कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम में जिला पुलिस की QRT, अटल टनल पुलिस टीम, NDRF , स्थानीय रेस्क्यू टीम, सिसू रेस्क्यू टीम, माउंटनीरिंग मनाली रेस्क्यू टीम ,राफ्टिंग टीम और फायर टीम  को शामिल किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके पर भेजा गया। सभी उपरोक्त 8 टीमों ने प्रातः 8 बजे से मौके पर जाकर तलाश अभियान शुरू किया।  रेस्क्यू टीम द्वारा  पिछले कल  माइनस 19 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एवं आज सुबह माइनस 13 डिग्री तापमान पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ।

काफी तलाश के बाद समय 10.30 बजे गुमशुदा युवक  मृत अवस्था में घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर चन्द्रा नदी से रेस्क्यू किया गया ।युवक की पहचान निखिल कुमार वोथरा उम्र 28 वर्ष, पुत्र  दिनेश वोथरा, निवासी जैन न्योती नोहरा की गली, जिला बाडमेर, राजस्थान के रूप में की गई ।   प्रभारी कोकसर चौकी द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम  क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में करवाकर मृतक का शव उसके परिवार वालों के सुपुर्द किया जाएगा। 

No comments