जिला कुल्लू के रेस्ट हाउस सैंज के प्रांगण में हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ खण्ड सैंज इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन क...
जिला कुल्लू के रेस्ट हाउस सैंज के प्रांगण में हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ खण्ड सैंज इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन की अध्यक्षता में तथा जिला अध्यक्ष दयाल सिंह ठाकुर एवं महासचिव किरण चंद शर्मा की देखरेख में सर्व सहमति से करवाए गए ।जिसमें नारायण सिंह चौहान को अध्यक्ष, शेर सिंह ठाकुर को महासचिव, सेस राम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कादशी राम को उपाध्यक्ष, हीरा सिंह ठाकुर को कोषाध्यक्ष, ज्ञान चंद को संयुक्त सचिव, प्रीतम चंद को संगठन सचिव, पूर्ण चंद को प्रेस सचिव तथा अनूप मेहता को मुख्य सलाहकार चुना गया। सैंज इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान और महासचिव शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि जो विश्वास खण्ड सैंज के पेंशनरों ने उन पर जताया है,उस पर खरा उतरने का वह भरसक प्रयास करेंगे। उधर, हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ के प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन ने कहा कि प्रदेश पेंशनभोगी संघ के बैनर तले प्रदेश के पेंशनरों के जायज़ मामले प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से ज़ोरदार ढंग से उठाये जाएंगे। इस दौरान संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग लीला डोगरा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भुंतर खण्ड इकाई के महासचिव खुशाल चंद नेगी, संगठन सचिव मनोरमा डोगरा, पेंशन भोगी संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष दयाल सिंह ठाकुर,महासचिव किरण चंद शर्मा, भुंतर खण्ड के अध्यक्ष ओंकार दत्त शर्मा, मुख्य सलाहकार राधा देवी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
No comments