Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के प्रबंधन समिति की बैठक।

 उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया...


 उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से स्कूल तक की सड़क को पक्का करने के लिए पैसो का प्रावधान किया जा चुका है तथा सड़क को स्कूल की छुट्टियां समाप्त होने से पहले पक्का किया जाएगा ताकि स्कूल में आने वाले अभिभावकों एवं अन्य लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

उन्होंने कहा कि स्कूल हॉस्टल में सौर जल तापन प्रणाली को स्थापित करने के लिए प्रस्ताव दिया जाए ताकि उसके लिए भी पैसों का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूल के शैक्षणिक ब्लॉक में आरओ लगाया जाएगा ताकि छात्रों को पेयजल की उचित सुविधा हो सके।  इसके अतिरिक्त स्कूल के संवेदनशील क्षेत्रों में सोलर फ्लड लाइट्स भी लगायी जाएँगी।  

उपायुक्त ने स्कूल के बेहतर संचालन एवं समावेशी विकास के लिए स्कूल प्रबंधन समिति को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। 

 बैठक का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता शौनिक ने किया।  उन्होंने विद्यालय की वार्षिक शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों से अवगत करवाया।  संगीता शौनिक ने बताया कि विद्यालय में लगभग 523 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहें है जो वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते रहते है।

स्कूल प्रबंधन समिति ने जिलाधीश को सभी प्रकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। 

बैठक में उपनिदेशक शिक्षा विभाग लेख राज भरद्वाज सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments