श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी दवरा प्रशासनिक कार्यालय बागीपुल में उपाध्यक्ष हेमंत पोनल की अध्यक्षता में आज व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर निरमंड मे क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया श्रीखंड वेलफेयर इंस्टिट्यूट सोसाइटी में विभिन्न प्रकार की
सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करना जैसे रक्तदान शिविर,पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, योग शिविर और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करेगी। इस उपलक्ष्य पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जोगिंदर ठाकुर ने बताया कि श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी 04 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन निरमंड स्टेडियम में करेगी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य" युवाओं को नशे से दूर करना है।उन्होंने बताया कि " खेलेगा युवा तो बढ़ेगा युवा" के तहत युवाओं का शारीरिक विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। यह प्रतियोगिता ग्रामीण व वार्ड स्तरीय होगी । इसमें प्रथम पुरस्कार 61000 और द्वितीय पुरस्कार 30000 तय किया गया। खिलाड़ियों के लिए प्रवेश शुल्क मात्र ₹2500 रहेगा। बैठक में सभी सदस्य द्वारा कुछ निर्णय लिए :-प्रतियोगिता वार्ड ,गांव स्तर पर खेली जाएगी।अंपायर व समिति का निर्णय अंतिम होगा।चोट लगने पर खिलाडी स्वय ज़िम्मेदार होगा।थ्रो बॉलर मान्या नही है।मैच बुनुआ बॉल से खेले जायेगे। यह मैच 7-7ओवर के खेले जायेगे।एंट्री फीस 1 जनवरी से पहले जमा करनी है। 03जनवरी को मैच डिसाइड किया जाएंगे। एंट्री समिति के स्कैनर के माध्यम से प्राप्त की जाएगी। सोसाइटी इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी तरफ जोड़ने का प्रयास करेगी। सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है और अपने समाज को नई दिशा देने का कार्य करने का कार्य करेगा।
0 Comments