Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भाषण देते समय बीच में टोका, भाषण खत्म करने कहा, प्रतिभा सिंह बोली- आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलू।

  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के लुहणू मैदान में कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न का समारोह आयोजित किया गया ।  इस दौरान भाषण के बीच में टोकने ...

 


हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के लुहणू मैदान में कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न का समारोह आयोजित किया गया ।  इस दौरान भाषण के बीच में टोकने पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भड़क गई। प्रतिभा सिंह मंच से संबोधन कर रही थी और सरकार की तारीफ कर रहीं ती तो कांग्रेस नेता और बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पहले सीएम सुक्खू की तरफ गए और फिर वहां संदेशा लेकर आए और मंच पर जाकर प्रतिभा सिंह के भाषण के पन्ने पलटे।


साथ ही प्रतिभा सिंह को कहा कि वह भाषण खत्म कर दें। इस पर प्रतिभा सिंह असहज हो गई और थोड़ा भड़क गई और कहा कि मैं अंत ही कर रही हूं और आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह लंबी चौड़ी बात नहीं कर रही थी मैं केवल संगठन को मजबूत करने की बात कर रही थी। संगठन के कामों की वजह से ही हमारी सरकार बनी है।  इसलिए मैं सरकार का आभार जताना चाहती हैं। प्रतिभा सिंह ने 10 मिनट के करीब ही भाषण दिया और जाते-जाते प्रतिभा सिंह ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से कहा कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मुझे पता है कि कितना बोलना होता है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब बीजेपी के लोग भ्रांतियां फैला रहे है और इस समारोह के विरोध में प्रदर्शन करना अशोभनीय है।उन्होंने आपदा के समय दिल्ली में बीजेपी के सभी सांसदों से अपील की कि हिमाचल की मदद के लिए पीएम से मुलाकात करते है, लेकिन कोई आगे नहीं आया और मैं अकेले पीएम मोदी से  मिली। हमारी सरकार दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी रही है।   बीजेपी ने कोई काम ऐसा नहीं किया कि जिस पर हम कह सकें कि यह बीजेपी की देन है। इससे पहले, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और राजीव शुक्ला सहित अन्य नेताओं ने रैली में शामिल लोगों को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

No comments