Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

25 से 31 दिसम्बर तक मॉल रोड ढालपुर में किया जाएगा "कुल्लू महोत्सव-2024" का भव्य आयोजन।

 नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि दिनांक 25  से 31 दिसम्बर 2024 तक "कुल्लू महोत्सव-2024" का आयोजन ढालपुर, कुल्लू ...


 नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि दिनांक 25  से 31 दिसम्बर 2024 तक "कुल्लू महोत्सव-2024" का आयोजन ढालपुर, कुल्लू में किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।  इन कार्यक्रमों का आयोजन शाम 4बजे से रात10 बजे तक किया  जाएगा।  इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न महिला मण्डलों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि  "कुल्लू महोत्सव-2024" का आयोजन माल रोड ढालपुर के टि- पॉइन्ट से ढालपुर चौक तक किया जाएगा ।  जिसमें कलाकारों के लिए मंच, बेहतरीन ऑरकेस्ट्रा हाई टेक साउंड सिस्टम, एलईडी कलरफुल लाइट्स एवं उत्सव परिसर में बेहतरीन सजावट का प्रबन्ध भी किया गया है। इसके साथ ही 

जनता के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए मशहूर कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।  जो अपने गीत संगीत से इस महोत्सव में जनता का मनोरंजन करेंगे।उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर कि पहली सांस्कृतिक संध्या में  कुशल वर्मा  और  पायल ठाकुर, 26  को  चन्द्रमणी तोशी, मशहूर जादूगर का शो. 27 को  राजकुमार, खुशबू भारद्वाज, मशहूर जादूगर का शो, 28 को  मशहूर जादूगर का शो, गोपाल चौधरी, 29 को  गोपाल शर्मा, 30 को  रमेश ठाकुर, ट्विकल और 31 को  ठाकुर दास राठी, सोहन सागर अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से सबका मनोरंजन करेंगे ।  इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की आम जनता के जायके को ध्यान में रखते हुए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल भी महोत्सव में लगाये जाएंगे, जिसमें लोग पारम्परिक व्यंजनों के साथ-साथ अन्य प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकेंगे और व्यंजनों के अतिरिक्त स्थानीय उत्पादों एवं अन्य विक्रेताओं / व्यापारी / व्यवसायी वर्ग हेतु भी उचित मूल्य पर स्टाल उपलब्ध रहेंगे।

No comments