Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बैचबाईज भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 28 पद, पढ़े पूरी जानकारी।

  जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ने बताया कि निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला  द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भर...

 


जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ने बताया कि निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला  द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचबाईज भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती के लिए सामन्य वर्ग के लिए बारह पद और बैच दिसम्बर 2010, सामन्य वर्ग ई.डब्ल्यू.एस के लिए तीन पद और बैच दिसम्बर 2012,अनुसूचित जाति कैटेगरी के चार पद, वैच 2011 व अनुसूचित जाति बी.पी.एल कैटेगरी के लिए कुल एक पद,वैच दिसंबर 2016, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए एक पद, वैच दिसम्बर 2017, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल पाँच पद और वैच दिसंबर 2012 तक पिछड़ा वर्ग के बी.पी.एल के उम्मीदवारों के लिए एक पद और  वैच दिसम्बर 2014 और अनुसूचित जनजाति  के उम्मीदवारों के लिए कुल एक पद और वैच दिसंबर 2015  तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि

 जिला कुल्लू के जी.एन.एम. और बी.एस.सी नर्सिंग पास (विज्ञान विषय के साथ जमा दो) आवेदक जो कि उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र है, और जिन्होने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वह उम्मीदवार दिनांक 10 जनवरी 2025 से पहले अपना नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें तथा जिन्होने पंजीकृत करवा लिया है वे अपने नाम की भी पुष्टि करवा लें और अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नम्बर 01902222522 पर सम्पर्क कर सकते है ।


No comments