Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजस्व मंत्री ने जिला किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ ।

  राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों बारे जागरूक करन...


 राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों बारे जागरूक करने के दृष्टिगत जिला के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य सहित जनजातीय जिला किन्नौर में लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से अवगत करवाने के लिए इस अभियान को आरंभ किया है ताकि मानवीय त्रुटि से हाने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके व लोगों की जानों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में निमार्णाधीन कार्यों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से सीधा संवाद कर उनका कुशल-क्षेम जाना।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला किन्नौर के लोगों को नैमेतिक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों व संगीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की अहमियत बारे जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उप-पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा व तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments