हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला में आज सुबह सोलन के शमलेच में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर सैलानियो...
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला में आज सुबह सोलन के शमलेच में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर सैलानियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई । दरअसल हाईवे पर चलती हुई एक निजी टूरिस्ट बस का अचानक टायर खुल गया. जिसके चलते बस में बैठी सवारियों में हड़बड़ी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार सैलानियों से भरी निजी बस (नंबर DD 01 S 9139) दिल्ली से शिमला की ओर आ रही थी। हादसे के समय बस में करीब 40 से 42 सवारियां सवार थी। ये बस दिल्ली गेट से शिमला के लिए रवाना हुई थी और सोलन के शमलेच के पास जब ये पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है ।
यह बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से रविवार रात करीब 11:30 बजे चली थी जो कि सुबह 7:30 बजे शिमला आईएसबीटी पहुंचनी थी, लेकिन शमलेच के पास जैसे ही बस सुबह करीब 5:30 बजे पहुंचे तो अचानक टायर के साथ लगते नट टूट गए और बस पिछला का टायर खुल गय। बस के ड्राइवर बताया कि इस बस की ऑनलाइन बुकिंग होती है । बस में सवार 40 से 42 सवारियों को पीछे से आ रही दूसरी बस से शिमला के लिए रवाना किया गया ।
No comments