Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता ।

  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इंडेन गैस कंपनी द्वारा इस वर्ष अप्रैल से आरंभ किए गए बेसिक सेफ्टी चैक अभियान के तहत इंडेन गैस एंजेसियों के कर्मचा...

  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इंडेन गैस कंपनी द्वारा इस वर्ष अप्रैल से आरंभ किए गए बेसिक सेफ्टी चैक अभियान के तहत इंडेन गैस एंजेसियों के कर्मचारी घर-घर जाकर गैस सिलेंडर, चूल्हे, रेगुलेटर और पाइप आदि का बेसिक सेफ्टी चेक कर रहे हैं।

शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी भोटा चौक हमीरपुर के प्रबंधक संजीव डढवाल ने बताया कि इस अभियान के दौरान अगर चूल्हे की पाइप पांच साल पुरानी या असुरक्षित पाई जाती है तो उसे बदल दिया जा रहा है। प्रबंधक ने बताया कि यह बेसिक सेफ्टी चेक निशुल्क है, लेकिन गैस की सुरक्षा पाइप 150 रुपये मंे दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच की पुष्टि के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसको सिस्टम में गैस एजेंसी की ओर से अपडेट किया जाएगा। संजीव डढवाल ने कहा कि एजेंसी के जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है और चूल्हे एवं पाइप आदि का बेसिक सेफ्टी चेक नहीं करवाया है, वे इंडेन गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों से इसे करवा लें। ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 01972-225870 या मोबाइल नंबर 94180-44045 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments