पुलिस थाना मनाली की टीम ने शनिवार को मनसारी में गश्त के दौरान चमन लाल उर्फ लकी (34 वर्ष) पुत्र जगदीश चन्द निवासी गांव कन्जवीन डाकघर खरबाड ...
पुलिस थाना मनाली की टीम ने शनिवार को मनसारी में गश्त के दौरान चमन लाल उर्फ लकी (34 वर्ष) पुत्र जगदीश चन्द निवासी गांव कन्जवीन डाकघर खरबाड तहसील व थाना भोरन्ज जिला हमीरपुर के कब्ज़ा से 168 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है । उपरोक्त आरोपी चमन लाल उर्फ लकी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।
No comments