Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन किए अर्पित।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) इकाई पंजाब द्वारा डॉ.अंब...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) इकाई पंजाब द्वारा डॉ.अंबेडकर चौक जालंधर में बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय समता सैनिक दल पंजाब इकाई की टीम द्वारा बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गये। 
इस अवसर पर 100 पुस्तकें "समता सैनिक दल क्या और क्यों" निःशुल्क वितरित की गईं। इस पार्टी में अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी, सन्नी थापर (सचिव), ज्योति प्रकाश (उपाध्यक्ष), हरभजन निमटा (वित्त सचिव), बलदेव राज भरतवाज, अधिवक्ता अश्वनी दादरा, अधिवक्ता प्रीतम सभरवाल, कुमारी कविता धांडे, गौतम सांपला, बलविंदर कुमार, चरणजीत सिंह मट्टू, आर.एस. तेजी, राजिंदर कुमार जस्सल, एडवोकेट राकेश मट्टू आदि उपस्थित रहे।  
इस के इलावा 05 दिसंबर 2024 की शाम अखिल भारतीय समता सैनिक दल की टीम द्वारा निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर डॉ. अंबेडकर चौक की सफाई भी की गई थी और आज के कार्यक्रम में कई लोग नए सदस्य के रूप में समता सैनिक दल में शामिल भी हुए। 
इस मौके पर दल के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी ने नए सदस्यों का स्वागत किया और अखिल भारतीय समता सैनिक दल के इतिहास पर भी चर्चा की गई।

No comments