Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को दिया एक मांग पत्र।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 24.12.2024 को किसानों एवं मजदूरों के अधिवक्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 24.12.2024 को किसानों एवं मजदूरों के अधिवक्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ वकील एस. गुरजीत सिंह काहलों के नेतृत्व में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक मांग पत्र दिया गया है, जिसमें भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई इस टिप्पणी के लिए उनसे लोगों से सार्वजनिक माफी और इस्तीफे की मांग की गई है। 
इस अवसर पर स. गुरजती सिंह काहलों ने कहा कि आज भारत में यदि सभी लोगों को समाज में बिना किसी भेदभाव के कानूनी रूप में समान अधिकार प्राप्त हैं तो इसका कारण बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया संविधान है, अमित शाह द्वारा बाबा साहब के विरुद्ध की गई यह टिप्पणी एक गृह मंत्री को शोभा नहीं देती। अमित शाह को अपनी गलती के लिए तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस समय सचिव अधिवक्ता राजू अंबेडकर ने कहा कि अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी और इस्तीफा नहीं दिया तो हमारा संगठन अपना संघर्ष तेज करेगा। इस अवसर पर एडवोकेट तरणजीत कौर, एडवोकेट करनजीत सिंह रंधावा, एडवोकेट कुलदीप भट्टी और एडवोकेट जगजीवन राम खस्तौर और हाजिर रहे।

No comments