Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बी.ई.ई.ओ. शांती देवी ने "पहली शिक्षक मां" प्री प्राइमरी कार्यक्रम-खण्ड आनी की दो दिवसीय कार्यशाला किया शुभांरभ ।

  डी० पी० रावत। आनी,19 दिसम्बर। "पहली शिक्षक मां" प्री प्राइमरी कार्यक्रम-खण्ड आनी की दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज़ हुआ। शिक्षा खंड...



 डी० पी० रावत।

आनी,19 दिसम्बर।

"पहली शिक्षक मां" प्री प्राइमरी कार्यक्रम-खण्ड आनी की दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज़ हुआ। शिक्षा खंड आनी के तहत 18 खण्डों की 19 पहली शिक्षक मां प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आनी शांती देवी ने अपने संबोधन में कहा कि प्री प्राइमरी के बच्चों में मां की एक अहम भूमिका होती है जो सभी माताओं को समझना होगा।।स्रोत व्यक्ति हितेंद्र साहसी ने कहा कि दो दिवसीय पहली शिक्षक मां कार्यशाला में प्रतिभागी माताओं को नई नई गतिविधियों के बारे बताया जाएगा साहसी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में चल रही प्री प्राइमरी कक्षाओं में नामांकित सभी बच्चों की माताओं तक पहुंचाना एवं उन्हें घर पर बच्चों के साथ विकासात्मक गतिविधियां करवाने में सक्षम बनाना है।दूसरे स्रोत व्यक्ति घनश्याम ठाकुर ने सभी माताओं से आह्वान किया कि अपने बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अहम भूमिका निभाने का प्रयास करें।इस उपलक्ष पर अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।



No comments