Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर में वकीलों ने किया अमित शाह का विरोध।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 19/12/2024 को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 19/12/2024 को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब बी. आर. अम्बेडकर के विरुद्ध बोले गए शब्दों के विरोध में वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ बाबा साहेब बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए, डॉ. बाबासाहेब बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किये गये, वर्तमान सरकार और राजने- ताओं द्वारा फैलायी गयी नफरत की आग में ठंडे बोल दिये गये। यह आपसी भाईचारा जैसा है कि आज बाबा साहब बी. आर. अम्बेडकर को पुष्प अर्पित करके उनके बलिदानों को याद किया जा रहा है, भारत देश के लिए उनके बलिदानों को याद किया जा रहा है और यह समाज के लिए संदेश है कि बाबा साहब अंबेडकर के विचार के खिलाफ उठी हर आवाज ने देर सवेर दबाव दिया है, क्योंकि अंत में जीत हमेशा सत्य की होती है, नफरत की हमेशा हार होती है।
एडवोकेट कुलदीप भट्टी, एडवोकेट युवराज सिंह, एडवोकेट कर्णबीर सिंह बाठ, एडवोकेट दलीप कुमार, एडवोकेट तजिंदर बधान, एडवोकेट संगीता सोनी सरपंच, एडवोकेट मनवीर कौर, एडवोकेट अंजलि विर्दी, एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों, एडवोकेट अनुभव कपाही, एडवोकेट तरनजीत कौर,एडवोकेट धीरज कुमार , एडवोकेट तलविंदर कुमार मेहमी, एडवोकेट करण कुमार राय, सोनम, एडवोकेट कुलदीप कौर, एडवोकेट ममता, एडवोकेट रूबल व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments