Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आचार्य दीपक अरोड़ा से 06 जनवरी 2025 का राशिफल जानें।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : मेष राशि (Aries)♈: आज के दिन आप अपना कार्य अपनी निष्ठा से करेंगे परंतु पारिवारिक सदस्...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
मेष राशि (Aries)♈: आज के दिन आप अपना कार्य अपनी निष्ठा से करेंगे परंतु पारिवारिक सदस्य रोक टोक करते रहेंगे। आज के दिन आप जोखिम वाले कार्य करने से कतराएंगे। व्यय अधिक होगा। भविष्य को लेकर चिंतित होंगे। वाद विवाद से बचें। आज आपको थोड़ी थकान महसूस होगी।

वृष राशि (Taurus)♉: आज का दिन आपके लिए लाभदायक फल देगा। व्यापारिक क्षेत्र में कुछ कार्य में सफलता मिलने से मन में संतोष होगा। नौकरी कर रहे वर्ग को अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परंतु आज आपके बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे।

मिथुन राशि (Gemini)♊: आज के दिन आपको कामकाज कारोबार में अच्छा रहेगा धन लाभ होगा जल्दबाजी न करें मान सम्मान मिलेगा। 

कर्क राशि Cancer 🦀 आज आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है आज का दिन मानसिक रूप से शांति वाला रहेगा। अपने कार्यों में अनदेखी से बच्चे ना करें आत्मविश्वास में वृद्धि होगी मान सम्मान मिलेगा आपके मन में प्रसन्नता रहेगी व्यापार में भी अच्छा लाभ मिल सकता है।

सिंह राशि Leo 🦁 आपको आज के दिन मिला-जुला दिन रहने वाला है आज आप कोई भी नहीं काम को हाथ मत डाले दोपहर के बाद समय कार्य क्षेत्र के लिए अच्छा रहेगा दौड़ धूप बनी रहेगी आज आपकी बातों को अनदेखित किया जाएगा। 

कन्या राशि Virgo ♍ आज का दिन हर प्रकार से शुभ फलदाई रहेगा आपके पहले के सोचे हुए कार्य पूरे होंगे कार्य क्षेत्र में यशवृति प्राप्त होगी धन लाभ आमदनी अच्छी हो सकती है सरकार से जुड़े कार्य बनेंगे दंपति सुख उत्तम रहेगा 
तुला राशि Libra ♎ आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा सेहत अच्छी रहेगी नए काम में हाथ डालना अच्छा नहीं रहेगा किसी ने काम में निवेश मत करें यात्रा सावधानी से करें।

वृश्चिक राशि Scorpio 🦂 आज का दिन पहले से कुछ दिनों से बेहतर रहेगा दिन के आरंभ में आलस बना रहेगा सरकारी कामों में विज्ञान आ सकता है नौकरी वाले को प्रसन्नता मिलेगी पारिवारिक सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा धन लाभ होगा।

धनु राशि sagittarius ♐ आज का दिन स्वभाव अच्छा रहेगा वाणी मीठी रहेगी मित्र दोस्त पसंद करेंगे आपके सामने आपकी प्रसन्नता बहुत होगी लेकिन पीठ के पीछे आलोचना हो सकती है आज का दिन धन लाभ मेहनत के अनुसार रहेगा किसी न किसी से टकराव हो सकता है गुस्से पर कंट्रोल रखें मानसिक शांति मिलेगी।

मकर राशि Capricorn ♑ आपका आज का दिन मिला-जुला रहेगा महत्वपूर्ण योजनाएं और धन लाभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा संघर्ष करना पड़ सकता है माता से स्नेह बनाए रखें सोच समझ कर कम करें किसी पर भी ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं रहेगा।

कुंभ राशि Aquarius ♒🏺 आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा स्वास्थ्य पर ध्यान रखें अच्छे और महत्वपूर्ण काम के अवसर मिल सकते हैं आज का दिन मनोरंजन पर भी अच्छा रहेगा आपका घरेलू सुख में कमी आ सकती है।

मीन राशि Pisces ♓🐟 आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा आज लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी लाभ होगा वाणी पर ध्यान रखें इच्छा पूर्ति प्राप्त होगी सेहत सामान्य रहेगी लंबी यात्रा का प्लान कर सकते है।

No comments