बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत की कार्यवाही, जब्त 45 मोबाइलों ...
बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत की कार्यवाही, जब्त 45 मोबाइलों को असली मालिकों को सौंपा ज्ञातव्य रहें बालोतरा जिले की पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत 23 टीमें बनाकर 55 स्थानों पर दबिश देकर 45 मोबाइल बरामद किए है। जिनकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है। बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक ने बरामद मोबाइल को वास्तविक मालिकों को किया सुपुर्द।
जिला पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गुमशुदा मोबाइल हैंडसेट की रिकवरी और साइबर जागरूकता के लिए स्पेशल अभियान साइबर शील्ड के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी एवं नोडल अधिकारी बालोतरा डीएसपी सुशील मान के सुपरविजन में अलग-अलग 23 पुलिस टीमों का गठन कर 55 स्थानों पर दबिश देकर कुल 45 मोबाइल हैंडसेट को बरामद किया जिसकी कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है।
बालोतरा पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गंभीर
जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अनुसार साइबर अपराधों का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ रहा है। पुलिस मुख्यालय भी साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गंभीर है। साइबर जागरूकता के लिए जिले भर में में 2 जनवरी से चलाया जा रहा साइबर शील्ड विशेष अभियान में साइबर सेल टीम हेड कॉन्स्टेबल गोमाराम, कांस्टेबल मिश्रे खां, मोहनलाल, विनोद कुमार, छगनलाल, मोडाराम और घनश्याम का विशेष योगदान रहा ।
No comments