डी० पी० रावत। आनी,20 जनवरी। विधानसभा आनी के ब्लॉक अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा व महासचिव सतपाल ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग ग्राम प...
डी० पी० रावत।
आनी,20 जनवरी।
विधानसभा आनी के ब्लॉक अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा व महासचिव सतपाल ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग ग्राम पंचायत बखनाओ पुनण से गाड़ सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में शामिल करने के संबंध मे लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिले।
विक्रमादित्य सिंह ने जल्द ही विभाग को इस सड़क की डीपीआर बनाकर चौथे चरण में शामिल करने का आदेश दे दिया है। इस सड़क से ६ से ७ गांव के लोगों के लिए काफी राहत मिलगी।
इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में शामिल करने करने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर फैली है तथा ग्राम पंचायत के सभी लोगों ने लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का तह दिल से आभार व्यक्त किया है। इसके साथ आनी ब्लॉक अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा व महासचिव सतपाल ठाकुर ने अन्य सड़कों के खस्ता हालत पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में ८०० गांव को बेहतर रोड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करवाई जा रही है।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनी यूपेंद्र कांत मिश्रा, महासचिव सतपाल ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत बखनाओ ईश्वर दास के साथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
No comments