Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कृषक विकास संघ घुलानु को बहाव सिंचाई योजना सौंप दी गई है।

 27 जनवरी, सरकाघाट - हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका (फेज -II) के खंड परियोजना प्रबंधन इकाई सरकाघाट के तहत बहाव सिंचाई...


 27 जनवरी, सरकाघाट - हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका (फेज -II) के खंड परियोजना प्रबंधन इकाई सरकाघाट के तहत बहाव सिंचाई योजना घुलानु का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 

इस उप परियोजना का निर्माण लगभग 17 लाख रुपये का था।जैसा कि जिला परियोजना प्रबन्धक मंडी डा. हेम राज वर्मा ने बताया, 15 जनवरी को परियोजना कृषक विकास संघ घुलानु को हस्तांतरित कर दी गई है. इस उप परियोजना के निर्माण से क्षेत्र के 56 लाभार्थी किसानों की 7.79 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उनका कहना था कि परियोजना वर्तमान में सोलर बाड़बंदी बना रही है और 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी।

साथ ही गाँव घुलानु में बुनियादी इंजीनियरिंग कौशल कैंप भी लगाया गया था। डॉ. हेमराज वर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक मंडी, डॉ. अश्वनी कुमार, खंड परियोजना प्रबंधक सरकाघाट और अन्य अधिकारी ने इस एक दिवसीय शिविर में हिस्सा लिया।

No comments