Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

RG Kar मर्डर रेप मामला: डॉक्टर बिटिया की हत्या करने वाले संजय रॉय को दोषी करार, आरजी कर रेप केस में बड़ा फैसला

  RG Kar Doctor मर्डर रेप मामले में निर्णय ऑनलाइन: डॉक्टर बिटिया को पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर अस् पताल में बलात्कार के बाद मार...


 RG Kar Doctor मर्डर रेप मामले में निर्णय ऑनलाइन: डॉक्टर बिटिया को पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर अस् पताल में बलात्कार के बाद मार डाला गया था। इस मामले में संजय रॉय आरोपी हैं। रॉय आज सियालदा कोर्ट ने दोषी करार दिया है।

RG Kar डॉक्टर की हत्या की घटना

RGI Hospital में डॉक् टर बिटिया की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में आज 162 दिन बाद इंसाफ हुआ है। आरोपी संजय रॉय को सियालदा कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इस मामले में फैसला अभी होना बाकी है। पिछले साल इस मामले ने देश को हिला दिया था। डॉक्टरों ने घटना के विरोध में हड़ताल नहीं की, चाहे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई या बेंगलुरु हो।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने जांच को ममता सरकार की पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दिया। इस केस में दो महीने से अधिक समय तक ट्रायल कोर्ट में बहस हुई। बाद में सेशन कोर्ट के जज ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ अपना निर्णय सुरक्षित रखा।

आज सीबीआई की पहली चार्जशीट पर न्यायाधीश अनिरबन दास का फैसला होगा। पिछले साल 9 अगस्त को अस्पताल परिसर में ऑन-ड्यूटी पीजीटी इंटर्न यानी डॉक्टर बिटिया की हत्या कर दी गई। इस मामले में अब तक 162 दिन बीत चुके हैं। 13 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने मामला संभाला। इस केस में सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट में 120 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए। इन कैमरा टेस्ट 66 दिनों तक चले।

सीबीआई ने संजय रॉय को अपराधी साबित करने के लिए डीएनए नमूने और डॉक्टर बिटिया की विसरा रिपोर्ट के सैंपल को मिलाया। साथ ही, संजय रॉय ने घटनास्थल से बालों का एक गुच्छा भी खोला। साथ ही, संजय रॉय का ब्लूटूथ उपकरण भी घटनास्थल पर मिला।News source

No comments