Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तीर्थन घाटी के पर्यटन कारोबारी एवं समाजसेवी अजय ठाकुर ने स्कूली बच्चों को बाँटे ट्रैकसूट।

खण्ड बंजार में 17 प्राइमरी स्कूलों के करीब 600 बच्चे हुए लाभान्वित। अभिभावकों और प्रबंधन समितिओं ने समाजसेवी का जताया आभार। तीर्थन घाटी गुशै...


खण्ड बंजार में 17 प्राइमरी स्कूलों के करीब 600 बच्चे हुए लाभान्वित।


अभिभावकों और प्रबंधन समितिओं ने समाजसेवी का जताया आभार।


तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- जिला कुल्लू उप मण्डल बंजार की तीर्थन घाटी के पर्यटन कारोबारी एवं समाजसेवी तथा फॉरेस्ट एज कॉटज शाइरोपा के प्रबंध निदेशक अजय ठाकुर ने क्षेत्र में समाजसेवा का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया। इन्होंने वर्ष 2023 में भी आपदा प्रभावित परिवारों के लिए फ्री राशन और बस्त्र आदि वितरित किए थे।


हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड तांदी गांव के प्रभावितों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है।

अब इन्होने प्राथमिक शिक्षा खण्ड बंजार के 17 प्राइमरी स्कूलों में करीब 600 बच्चों को मुफ्त में गर्म ट्रेक सूट वितरित किए है। इनके इस 

नेक कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों ने उनका आभार व्यक्त किया।  



समाज सेवी अजय ठाकुर ने बताया कि इस माह इन्होंने बंजार खण्ड में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंदल, तिन्दर, गुशेनी, दोघरीरोपा, फरयाडी, सरुट, नाहीं, पेखड़ी, दारन, डिंगचा, पूजाली, होरणगाड़, धारागाड़ और झनियार आदि स्कूलों में करीब 600 बच्चों को गर्म ट्रेकसूट वितरित कर दिए गए है।


बुधबार को प्राथमिक विद्यालय पूजाली में स्कूली बच्चों के लिए ट्रेक सूट वितरित किए गए। इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चंदे राम, अधीक्षक गौतम राम, प्राथमिक शिक्षक संघ बंजार के कैशियर तारा चंद, महासचिव तिलक राज ठाकुर, केंद्र मुख्य शिक्षक बालकृष्ण और बिहारी लाल परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा प्रियंका ठाकुर और स्थानीय अभिवावकों ने अजय ठाकुर के इस प्रयास की सराहना की है


और उनका आभार व्यक्त किया।


तीर्थन घाटी के शाइरोपा में स्थित फॉरेस्ट एज कॉटज के मालिक अजय ठाकुर लंबे समय से समाज कल्याण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

तीर्थन घाटी में सफाई अभियान के इलावा वर्ष 2023 में आपदा प्रभावितों की मदद और अब स्कूली बच्चों की सहायता में आगे आए है। इन्होने 20 जनवरी को तांडी गांव में आगजनी से प्रभावित पांच परिवारों को 30-30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस आगजनी की घटना से तांदी गांव में लूदर मनी, दूनी चंद, रविन्द्र, चिंतन सिंह और लोत राम के परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे।





अजय ठाकुर की इस उदारता और सेवा भावना ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया है। उनकी इस पहल से न केवल बच्चों और परिवारों को सहायता मिली है, बल्कि समाज के अन्य अमीर लोगों को भी प्रेरणा मिली है। तीर्थन घाटी में उनके इन प्रयासों की जमकर सराहना हो रही है।  


अजय ठाकुर ने कहा है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना उनका कर्तव्य है। 

बच्चों को ट्रैकसूट वितरित करना और आगजनी पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाना उनके लिए एक संतोषजनक अनुभव रहा। उन्होंने आगे भी ऐसे कार्य जारी रखने की बात कही है।

No comments