▶️ सीडीपीओ आनी लुहरी वृत के अधीन तिहनी आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। ▶️ 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' के दस वर्ष पू...
▶️ सीडीपीओ आनी लुहरी वृत के अधीन तिहनी आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
▶️ 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' के दस वर्ष पूर्ण होने पर 22 जनवरी से 8 मार्च तक कई कार्यक्रम होंगे आयोजित।
डी० पी० रावत।
आनी,22 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत बाल विकास परियोजना आनी के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी द्वारा भी लूहरी वृत्त के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र तिहनी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें वहां की स्थानीय महिलाओं एवं बच्चों तथा आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भी भाग लिया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देश एवं प्रदेश भर में 22 जनवरी 2025 से लेकर 8 मार्च 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें शपथ ग्रहण, प्रभात फेरी जागरूकता शिविर, लिंगानुपात बढ़ाने एवं भ्रूण हत्या रोकने,बेटियों के जन्म का जश्न मनाने, बेटियों विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को पुरस्कृत करना नुक्कड़ नाटक इत्यादि माध्यमों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
इसी कड़ी में आज बाल विकास परियोजना आनी के अंतर्गत भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं तथा आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आंगनबाड़ी स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जानी है।
वीडियो थोड़ी देर में अपलोड होगा।
No comments