Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बिजली बोर्ड पेंशनर फॉर्म यूनिट आनी की मासिक बैठक में वरिष्ठ पेंशनर भाग चन्द के 75वें जन्मदिन पर किया सम्मानित,बी०डी०सी० अध्यक्षा, बीडीओ व एक्स०एन०एन०ने की बतौर संयुक्त मुख्यातिथि शिरकत।

  डी०पी० रावत। आनी,4 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी कस्बे में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड पेंशनर फॉर्म यूनिट आनी ने मासिक ब...


 डी०पी० रावत।

आनी,4 जनवरी।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी कस्बे में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड पेंशनर फॉर्म यूनिट आनी ने मासिक बैठक में वरिष्ठ पेंशनर भाग चन्द के 75वें जन्मदिन पर सम्मानित किया। इस मौके पर बी०डी०सी० आनी अध्यक्षा विजय कंवर, बी०डी०ओ० आनी विनोद कटोच व बिजली बोर्ड डिवीजन आनी एक्स० एन० एन० पी०सी० हरनोट बतौर संयुक्त मुख्यातिथि पधारे।


 इस अवसर पर भागचंद को साथियों द्वारा टोपी मफलर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

देखें! पूरा वीडियो।

 इस मौके पर बिजली बोर्ड उप मण्डल आनी के सहायक अभियंता इंजिनीयर एम० आर० कश्यप, हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एंप्लॉयज यूनियन के मुख्य संगठन सचिव झावे राम शर्मा,आनी ईकाई के सचिव रघुबीर,आनी के उपाध्यक्ष सनी और पेंशनर्स आनी ईकाई के सचिव नन्द लाल शर्मा,कोषाध्यक्ष झाबे राम ठाकुर,उपाध्यक्ष भोपाल सिंह मुख्य सलाहकार चैन राम सह सचिव प्रेम और पेंशनर्स आनी ईकाई के सदस्य निहाल, खूब राम और आनी के तमाम पेंशनरों मौजूद रहे। बोर्ड के पेंशनरों ने प्रदेश बिजली बोर्ड में चल रही कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर जिसमें बिजली बोर्ड में OPS न मिलना, रेशनलाइजेशन, सेंट्रलाइजेशन तथा लंबे समय लंबित कर्मचारियों के कई वित्तीय लाभों का न मिलना और साथ में सेवानिवृत कर्मचारियों के कई वित्तीय लाभ न मिलने को लेकर को गहरी चिंता जताई। उपस्थित पेंशनरों व कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करके अपने अपने विचारो के माध्यम से नाराज़गी जताई।


 इस अवसर आनी पेंशनर्स ईकाई के अध्यक्ष नवल ठाकुर आनी ईकाई के पंजीकरण के बारे साथियों को अवगत कराया और मैनेजमेंट तथा सरकार से मांग की पेंशनर्स के लंबित ड्यूज की अदायगी शीघ्र अति शीघ्र की जाए। 


इस अवसर पर राज्य मुख्य संगठन सचिव हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्पलाइज यूनियन के झावे शर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड को किसी भी सूरत में निजी कंपनी नही सौंपा जाना चहिए; ये सरकार द्वारा सीधा सीधा कॉरपोरेट घरानों को फायदा करवाना है और साथ में कहा कि शीघ्र अति शीघ्र हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में भी OPS बहाल की जाए और हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के ढांचे में बदलाब भी किसी भी दिशा मे न्याय संगत नही है। बिजली बोर्ड से बाहर की गए 81 आउट सोर्स ड्राइवर की सेवाएं को बहाल की जाए।

No comments