डी० पी० रावत। आनी,6 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के अंतर्गत आनी कस्बे में स्थित प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आदि शक्ति ...
डी० पी० रावत।
आनी,6 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के अंतर्गत आनी कस्बे में स्थित प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आदि शक्ति फाउंडेशन नव गठित एन०जी० ओ० का शुभारंभ 9 जनवरी को 11 बजे होगा l यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह और सचिव एल०आर० अग्रवाल ने दी। बहराल उक्त पंजीकृत सोसाइटी पूरे हिमाचल प्रदेश में अपने उद्देशों के अनुरूप कार्य करेगी है और निकट भविष्य में पूरे भारत वर्ष में काम करेगी l
इसका मुख्य कार्यालय आनी में ही रहेगा l सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाजिक कल्याण करना तथा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करना है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य,महिला सशक्तीकरण,प्रशिक्षण, कृषि,पढ़ाई, पर्यावरण और रोजगार प्रदान करना है l
सोसाइटी ने महिला स्वास्थ स्वयंसेवक की भर्ती प्रक्रिया जारी कर दी है जो कि 9 जनवरी 2025 को आनी में होगी l प्रार्थी को अपने साथ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे l
जैसे :-शिक्षा प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड, बैंक खाता नo आदि।
प्रार्थी संस्था के साथ जुड़कर देश वह जनता की सेवा करते हुए लाखों कमा सकते है l अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9418510092 पर प्राप्त की जा सकती है।
No comments