डी.पी. रावत। आनी,26 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के बाह्य सिराज क्षेत्र के आनी तहसील के तहत फाटी माँझादेश चवाई इलाके जन्मे हिमाचली...
डी.पी. रावत।
आनी,26 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के बाह्य सिराज क्षेत्र के आनी तहसील के तहत फाटी माँझादेश चवाई इलाके जन्मे हिमाचली लोक गायक श्याम सिंह भारती ने टी.वी. रियलिटी शो इंडियन्ज सिंगिंग आईकॉन के पहले राउंड में बाज़ी मारी। इंडियन आइडल सीजन-10 के विजेता मशहूर गायक सलमान अली जांचेंगे उनकी गायकी के सुर, लय व ताल की जांच करेंगे।
इस गायक ने अपनी गायकी की शुरुआत स्थानीय मेलों से शुरू कर अंतराष्ट्रीय मेलों तक अपने गायन हुनर का लोहा मनवाया है। गौरतलब है कि इस फनकार ने शिक्षा,स्वच्छता, बेटी बचाओ समेत पुरातन संस्कृति पर आधारित क़रीब पन्द्रह गीतों को
अपनी मखमली आवाज़ से सजाया है। जिन्हें उनके प्रशंसकों सहित कई लोगों ने बहुत पसन्द किया है।
इस कलाकार का "पढ़ी-लिखये यारो देश अपना बनना हो" यह गीत ने काफ़ी वाहवाही लूटी है। इसके बाद इन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत गाए। इनके गीतों में शामिल "झुमका सज़ा,शोभली झुरिये,रजत की नाटी, डोहवी ठाकुर की नाटी, ठेवा राम की नाटी" आदि गीतों श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किए गए।
No comments