Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, सचिव रैंक पर पहुंचे चार अधिकारी।

 काफी समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारियों को सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास इनकी फा...


 काफी समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारियों को सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास इनकी फाइल अटकी हुई थी जिसे बुधवार को मंजूरी मिल गई। चार आईएएस को सेक्रेटरी रैंक मिला है तो चार को सेलेक्शन ग्रेड व 9 अधिकारियों को जूनियर एडमिनीस्ट्रेटिव ग्रेड मिला है। कुल 17 अधिकारियों को सरकार ने प्रमोशन दी है। इनके वेतनमान में बढ़ोतरी हुई है जिससे इनकी सेलेरी में इजाफा होगा। जिन वरिष्ठ अधिकारियों को सेक्रेटरी रैंक मिला हैं उनमें वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मानसी सहाय ठाकुर, रोहन चंद ठाकुर, डा.राज कृष्ण पुरथी व विनोद कुमार के नाम हैं।

मानसी सहाय को प्रफॉर्मा प्रमोशन मिली है जोकि इस समय केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं रोहन चंद एमडी एचआरटीसी हैं, राज कृष्ण पुरथी रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी तो विनोद कुमार मंडलायुक्त कांगड़ा हैं। यह अधिकारी अब सचिव बना दिए गए हैं। वर्ष 2012 बैच की अधिकारी डा.रिचा वर्मा, राकेश कुमार प्रजापति, हरिकेश मीणा व राजेश्वर गोयल को सेलेक्शन ग्रेड लेवल-13 दिया गया है।



इनके अलावा जूनियर एडमिनीस्ट्रेटिव ग्रेड लेवल-12 हासिल करने वाले वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारियों में कुल्लू की डीसी तोरूल एस रवीश, बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक अनुराग चन्द्र, उपायुक्त किन्नौर डा.अमित कुमार शर्मा, एमडी कौशल विकास निगम गंधर्वा राठौर, उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार, सीईओ बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ अथॉरिटी सोनाक्षी सिंह तोमर, विशेष सचिव पर्यटन विजय कुमार व निदेशक विजीलेंस एवं विशेष सचिव गृह मनोज कुमार चौहान के नाम हैं।Sukhu


No comments