Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

टेबल टेनिस की जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता मई में होगी आयोजित , सभी स्कूलों से छात्र लेंगे हिस्सा।

  उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि नशे के खिलाफ एक मुहिम के तहत और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए टेबल टेनिस की जिला स...

 


उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि नशे के खिलाफ एक मुहिम के तहत और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए टेबल टेनिस की जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता मई 2025 में आयोजित करवाई जाएगी जिसमें जिला के सभी स्कूलों से छात्रों को शामिल किया जाएगा । 

उपायुक्त ने  टेबल टेनिस एसोसिएशन के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की । उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी स्कूलों से पत्राचार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसमें भाग ले सकें। 

उपायुक्त ने कहा कि टेबल टेनिस सजगता पर आधारित खेल है जिसको खिलाडी पूरी चुस्ती के साथ खेलते हैं। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभा छुपी है जिसे ढूंढ कर प्रशिक्षित किया जाये तो वह प्रदेश का नाम देश और विदेशों में रोशन कर सकते हैं। उन्होंने एसोसिएशन को असली प्रतिभाओं को तलाशने और उनको प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।

उपलब्ध खाली जमीन खेल संघों को दिलवाने के किए  जायेंगे प्रयास

अनुपम कश्यप ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने और युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए खेल अवसंरचनाओं का सुदृढ़ किया जाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध उपयुक्त खाली भूमि खेल परिषद के माध्यम से खेल संघों को दिलवाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि खेल अवसंरचना बेहतर हो सके और युवाओं को खेलने के लिए उचित स्थान मिल सके।

उपायुक्त ने जल्द ही जिला स्तरीय खेल परिषद की बैठक करवाने के भी निर्देश दिए ताकि ट्रेनर्स के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग या अन्य माध्यम से भरा जा सके और खिलाडियों को सुविधा मिल सके।

बैठक में सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी राकेश धौता, टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अभय लखन पाल सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। 

No comments