Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

झूला झूलते समय गले फसी रस्सी ,7 साल की बच्ची की मौत।

 जिला कुल्लू के रायसन में खेल-खेल में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सात वर्ष की एक मासूम बच्ची कमरे में रस्सी का झूला बना कर खेल रही ...


 जिला कुल्लू के रायसन में खेल-खेल में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सात वर्ष की एक मासूम बच्ची कमरे में रस्सी का झूला बना कर खेल रही थी।इसी दौरान अचानक बच्ची की गर्दन में रस्सी फंस गई, जिससे बच्ची का दम घुट गया और उसकी जान चले गई।  


जानकारी के अनुसार 22 जनवरी की शाम को रायसन कैच फैक्टरी के नजदीक एक नेपाली मूल की सात वर्षीय लडक़ी जैनिशा एक रस्सी का झूला बनाकर खेल रही थी। कुछ समय तक परिजन वहीं थे लेकिन बाद में परिजन कार्य की वजह से कमरे से बाहर निकले।  इस दौरान  अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई और वह जमीन पर गिर गई। मासूम बच्ची को परिजनों ने अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर से मृत घोषित किया।  गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है।

No comments