Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मारुति सुजकी दे रही -आई०टी०आई० पास युवाओ को रोजगार का सुनहरा मौका,इतनी हजार मिलेगी सैलरी।

  सैंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सैंज जिला कुल्लू में दिनांक 23.01.2025 को मारुति सुजूकी गुजरात के लिए साक्षात्कार का आयोजन क...

 


सैंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सैंज जिला कुल्लू में दिनांक 23.01.2025 को मारुति सुजूकी गुजरात के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। आई०टी०आई० सैंज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी शशि कान्त ने बताया कि उपरोक्त कम्पनी में लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार में 18 से 24 वर्ष के फिटर, डीजल मकैनिक, मोटर मकैनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रिशीयन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मकैनिक, पेन्टर जनरल, इलैक्ट्रोनिक्स, वाईर मैन तथा शीट मैटल के पास ऑउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपने दसवीं, +2, तथा ITI के प्रमाण पत्र तथा आधार / पैन कार्ड के मूल दस्तावेज के साथ तीन-तीन फोटो कॉपी तथा पांच पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 23.01.2025 को आई०टी०आई० सैंज में 10:00 बजे आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। आई०टी०आई० सैंज के प्रधानाचार्य  प्रेम नाथ सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 24,550 रु० वेतन दिया जाएगा।


No comments